Skip to playerSkip to main content
  • 3 months ago
उत्तर प्रदेश के भगवान बंसल  75 साल की उम्र में भी पावर लिफ्टिंग के शौक को बरकरार रखे हुए हैं. जिस उम्र में लोगों के लिए चलना फिरना मुश्किल हो जाता है. उस उम्र में ये जिम में पसीना बहा रहे. शुद्ध शाकाहारी डाइट इनकी फिटनेस का राज है.भगवान बंसल पर 1970 में पावर लिफ्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होंने 2022 में किर्गिस्तान में 355 किलोग्राम और साल 2023 में 295 किलोग्राम भार उठाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा. ये अब तक 15 अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर 8 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.भगवान बंसल पिछले 55 सालों से पावरलिफ्टिंग कर रहे हैं. विदेशों में भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाते हैं. लेकिन सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती. फिलहाल वो 3 नवंबर से 9 नवंबर के बीच साउथ अफ्रीका में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गए हैं.

Category

🗞
News
Transcript
00:00जिम में पसीना बाहा थे उत्रप्रदेश के भगवान बंसल।
00:30जिम में पसीना बाहा थे उत्रप्रदेश के भगवान बंसल पर 1970 में पावर लिफ्टिंग का ऐशा शौक चड़ा कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
00:50इन्होंने 2022 में किर्गिस्तान में 355 किलोग्राम और साल 2023 में 295 किलोग्राम का भार उठा कर विश्वरिकॉर्ड तोड़ा।
00:59ये अब तक 15 अंतराष्ट्य पदक अपने नाम कर चुके हैं, साथ ही राष्ट्य इसतर पर 86 पदक भी जीत चुके हैं।
01:19भगवान बंसल को जिम में कसरत करते देखकर इनसे दूसरे लोग भी प्रेणा लेते हैं।
01:24भगवान बंसल पिछले 55 सालों से पावाल लिफ्टिंग कर रहे हैं।
01:48विदेशों में भी प्रतियोकता में हिस्सा लेने जाते हैं।
01:51लेकिन सरकार की तरफ से कोई आर्थिक साहता नहीं मिलती।
01:54फिलाल वो तीन नौवंबर से 9 नौवंबर के बीच साउथ अफरिका में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चेंपियंशिप में भाग लेने के लिए गए हैं।
02:02यह पिश्तर साल के भगवान हैं।
02:04इनका कहना है कि जो भी प्रशेटा हो रही है उसमें पांच में पार्टिसपेट करेंगे।
02:08उसमें पार्टिसपेट करेंगे उनको रुमी धाय की बहां से गोल्ड मेडल लाकर भारत का नाम प्रॉप्शन करेंगे।
02:13नीरच अनन्द कीटी भारत बरेली।
Be the first to comment
Add your comment

Recommended