आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए और पहले ही भाषण में उन्होंने मोदीजी को बड़े सख्त अंदाज में आड़े हाथों ले लिया। इससे भाजपा खेमे में बौखलाहट और तीखी प्रतिक्रिया तो होनी ही थी। साफ है कि बिहार में आने वाले दिन दोनों खेमों की तरफ से और भी तीखे हमलों के होंगे। #news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #biharelection #biharpolitics #mahagathbandhan #tejashwiyadav #nitishkumar #rahulgandhi
Be the first to comment