अमित शाह ने जब कहा कि बिहार का नया मुख्यमंत्री तो नए विधायक चुनेंगे, तो नीतीश कुमार के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। लेकिन फिर भाजपा को लगा कि इससे नीतीश कुमार के नाम पर मिलने वाले वोटों पर असर पड़ सकता है तो उसने रणनीति बदली। उसे लगा कि वोट पड़ने तक तो नीतीश कुमार का ही नाम चलाये रखना होगा। बिहार में लगता है कि इस समय यही खेल चल रहा है। #news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #biharelection #biharpolitics #nitishkumar
Be the first to comment