बेबाक भाषा की इस स्पेशल स्टोरी में पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि बिहार के ग्रामीण इलाकों में हाल अनुमान से कहीं ज्यादा खराब हैं। वहां बड़ी संख्या में महिलाएं माइक्रो फाइनेंस के कर्ज के जाल में फंसी हुई हैं, जिसकी खबर दिल्ली के मीडिया को नहीं पहुंच पाती। आखिर क्या हैं जमीन पर हाल, और क्या सोच रही है महिलाएं, कितना पड़ेगा इसका चुनावों पर असर - इस बारे में सुनिए खुद महिलाओं की जुबानी और उनके बीच काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी से खास बातचीत में... #news #latestnews #newsanalysis #biharelection #femalevoters #ruraleconomy #microfinance #nitishkumar #shabnamhashmi #groundreport #specialstory
Be the first to comment