बिहार की चुनावी जंग में एनडीए हलकान दिख रहा है। तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित करने किए जाने के बाद एनडीए के नेताओं ने अलग सुर अलापना शुरू कर दिया है। हालांकि सबसे दिलचस्प वाकया समस्तीपुर में हुआ, जब चुनावी मंच पर चिराग की जगह नीतीश ने भाषण दिया और लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता को दोबारा मौका नहीं मिला। इधर चुनावी सभाओं में जेडीयू नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि नीतीश ही सीएम थे, हैं और रहेंगे... मगर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से अब भी परहेज कर रही हैं। इसी मुद्दे पर सीनियर जर्नलिस्ट अब्दुल कादिर के साथ नवजीवन की चर्चा -
Be the first to comment