Khargone: “महेश्वरी साड़ी (Maheshwar Saree) की खासियत इसके हल्के कपड़े, अनोखे बॉर्डर डिज़ाइन और प्राकृतिक रंगों में है। ये साड़ी गर्मियों और सर्दियों दोनों मौसमों में आरामदायक रहती है। मध्य प्रदेश की धरती सिर्फ इतिहास और संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी हैंडलूम कला के लिए भी प्रसिद्ध है। इन्हीं में से एक है — महेश्वरी साड़ी, (Maheshwar Saree Khargone) जो देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी है। महेश्वर में जाकर स्थानीय बुनकरों और कारीगरों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि कैसे इस साड़ी की शुरुआत महारानी अहिल्याबाई होल्कर (Queen Ahilyabai Holkar) के समय से हुई थी।
Be the first to comment