Skip to playerSkip to main content
  • 5 days ago
पटना: बिहार चुनाव 2025 को लेकर पहले फेज में 6 नवंबर को 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी. दूसरा फेज में 11 नवंबर को वोटिंग है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि इसबार किसकी सरकार बन रही है. बिहार में महागठबंधन और एनडीए के अलावे जनसुराज, आम आदमी पार्टी, AIMIM, तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल, पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. कई ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका महागठबंधन और एनडीए से टिकट कट गया है. ऐसे में इसबार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. मिथिलांचल से सीमांचल तक, पटना से पूर्णिया, मुंगेर से मगध तक की जनता बदलाव के मूड में है. बिहार में शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन, महंगाई सहित कई मुद्दों को उठाया जा रहा है. ईटीवी भारत इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम लगातार विधानसभा का दौरा कर रही है और जनता की राय जान रही है. मौजूदा सरकार के नेता भी विकास कार्य के दावे कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष सहित तमाम राजनीतिक दल के नेता सरकार बनने के बाद विकास कार्य करने का दावा कर रहे हैं.

Category

🗞
News
Transcript
00:00મિથલાંચલ સેસીમાંચલ તક પટના સે પૂણ્યા મુંગેસે મગતતા અબકી
00:13બાર કા માંગતાહં બિહાર નો
00:18મંદલ 38 જીલે 243 સીટે ઇસ બાર જનતા કરેગી આરપાર
00:32નેતાઓં પર હોગી સવાલો કી બોચાર
00:34કયેં હીતાં પર્તા કીંપં ગેતાહં દલેતારલ્ત
00:43કેં હોરાં પલાએતા કાાં થીતા કાાં હીતે
00:45ETV election express
Be the first to comment
Add your comment

Recommended