चंबा: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. बीते रोज, मंगलवार को जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौबिया के सेरकाओ नाले के ऊपरी हिस्से में दोपहर बाद बादल फटा. जिसके चलते नाले में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई. गनीमत रही कि इस दौरान क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई जान-माल की हानि भी नहीं हुई. गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में अलग-अलग जिलों के साथ चंबा जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही जिले में बाढ़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि सेरकाओ नाले के ऊपरी हिस्से में बादल फटने की सूचना मिली है, लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
Be the first to comment