Karwa Chauth 2025: इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना से दिनभर निर्जला व्रत करती हैं. करवा चौथ पर करवा माता की पूजा होती है और मिट्टी के कलश से चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद महिलाएं पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को लेकर लोगों में कई सवाल भी होते हैं. ऐसा ही एक सवाल है कि, करवा चौथ की पूजा के बाद करवा का क्या करें? Karwa Chauth 2025: What to do with the Karwa after the Karwa Chauth puja, what to do with the things kept in the Karwa.
Be the first to comment