Gujarat Garba Kissing Video : गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में गरबा कार्यक्रम के दौरान किस करते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. दोनों भारतीय मूल के हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और उनके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई और उन पर धार्मिक आयोजन को बदनाम करने का आरोप लगाया. मामला इतना बढ़ गया कि कपल को माफी मांगनी पड़ी (Couple Kissing Video).
00:00इस वक्त पूरे देश में गर्बा और डांडिया की धूमची हुई है।
00:30इस वीडियो का हिंदू संगटनों के साथ सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई।
01:00इसके बाद आयोजको ने इस पूरे मामले में कड़ी कारवाई करते हुए इस कपल को बाकी दिनों के लिए बैन कर दिया था।
01:07पुलिस ने बताया कि कपल ने ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी है।
01:31लिखा गरबा एक पवितर परंपरा है लेकिन कुछ कपल इसे बदनाम कर रहे हैं डांस फ्लोर पर किस घलत पोज़ेज और पब्लिक में अशुब भी हरकतें गुजरात पुलिस किरप्याइसे मामलों पर दियान दें एक यूजर ने लिखा इवेंट के नाम पर कुछ दलालो
02:01पर कॉमेंट सेक्शन में लिख कर जरूर बताएं वीडियो को लाइक करें शुर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें
Be the first to comment