Avika Gor Milind Chandwani Age Gap: टीवी का फेमस सीरियल 'बालिका वधू' फेम अविका गौर अब असल जिंदगी में दुल्हन बनने वाली है. वे अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ जल्द ही फेरे लेने वाली हैं. कल यानी 30 सितंबर को दोनों की शादी है और प्री-वेडिंग फंक्शन इस समय दोनों इंन्जॉय कर रहे हैं. खास बात ये है कि अविका टीवी का रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस की हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी भी इस शो के दौरान हुईं.
Be the first to comment