Krishna Chhathi 2025 Puja Time: सनातन परंपरा में जन्माष्टमी का पर्व मनाने वाले हर भक्त को छठवें दिन मनाए जाने वाली कान्हा की छठी पूजा का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके लिए लोग जन्मोत्सव की भांति अपने पूजाघर या फिर मंदिर को सजाते हैं और सुबह से लेकर शाम तक कीर्तन-भजन और पूजन चलता है. इस पर्व को कृष्ण भक्त बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. कान्हा को भोग लगाने के लिए इस दिन तमाम तरह के भोज्य पदार्थ जैसे कढ़ी, चावल, पंचामृत आदि तैयार किया जाता है. श्री कृष्ण की छठी पूजा में इन चीजों के साथ फल, फूल, माखन, मिश्री, तुलसी पत्र आदि विशेष रूप से अर्पित किया जाता है. आइए कान्हा की छठी के बारे में विस्तार से जानते हैं.Krishna Chhathi 2025 Puja Time: 21 August Shri Krishna Ki Chhati Puja Time,Kaise Manaye,Kya Kya Hota Hai ?