Bigg Boss 19 Mridul Tiwari: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में इस बार कंटेस्टेंट्स के नाम का चुनाव जनता के हाथ में हैं। हाल ही में यूट्यूबर मृदुल तिवारी की फोटो कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की है। अगर जनता ने उनका चुनाव किया तो वो शो में नजर आ सकते हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर मृदुल तिवारी कौन हैं?
00:00सल्मान खान का रियालिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्ख्यों में चाया हुआ है
00:06टेलिकास्ट होने से पहले ही शो से जुड़ी नई-नई अपडेट भी सामने आ रही है
00:11मेकर्स ने अपना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेर किये जिसमें दिख रहा है कि इस बार कॉंटेस्टेंट का चुनाओ जनता खुद करेगी
00:17हाल की पोस्ट में दो कंटेस्टेंट का नाम सामने आया जिनमें से जनता जिसे चुनेगी वो घर में एंट्री करेगा
00:23इनमें एक शानवाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा हैं और दूसरे मृदुलतिवारी हैं
00:28तो आज बात करेंगे मृदुलतिवारी की कौन है आखिर जो बिग बॉस 19 का हिसाब बनने वाले हैं
00:33वो एक यूट्यूबर है और उनकी नेट वर्ट आखिर कितनी है
00:36सल्मान खान की शो से जुडने वाले मृदुलतिवारी एक फेमस यूट्यूबर है उनके चैनल का नाम दमृदुल है
00:42यूट्यूबर वो इतने फेमस हैं कि उनके 1.8 करोड सब्सक्राइबर हैं लगभग 18 मिलियन सब्सक्राइबर
00:48वहीं उनकी कॉमेडी वीडियो इंस्टाग्राम पर भी काफी वायरल होती है
00:51इतावा में जन्मे मृदुल फिलहाल नॉइडा में रहते हैं
00:54साल 2019 में उन्हें सफलता मिली जब उनका स्कूल लाइफ पर बना एक वीडियो काफी वायरल हुआ था
00:59इसका टाइटल भी मृदुल ने स्कूल लाइफ ही दिया था
01:03वहीं इसके बाद से ही मृदुल कॉमेडी वीडियो बनाते आ रहे हैं
01:06मेडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉइडा में हुए हिट अंडरें केस में भी मृदुल का नाम सामने आया था
01:11दरसल जिस गाड़ी से एकसिडेंट हुआ था वो मृदुल की थी लेकिन मृदुल उस गाड़ी को नहीं चला रहे थे
01:17इसके बाद से भी वो काफी चर्चाओं में च्छा गए थे
01:20बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री अभी पक्की नहीं हुई है
01:22दरसल इस बार मेकर्स अलग कॉंसेप्ट लेकर आये हैं
01:25वो इंस्टाग्राम पर कॉंटेस्टेंट के नाम डाल कर जनता को उन में से किसी एक को चुनने का मौपा दे रहे हैं
01:31जो मृदुल के साथ शहवाज बदेशा का नाम सामने आया है
01:34शहवाज को आप बिग बॉस के घर में पहले भी देख चुके हैं
01:37हालांकि वो कंटेस्टेंट बन कर नहीं बलकि फैमली मेंबर बन कर आये थे
01:40दरसल बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शहनास गिल के भाई शहवाज उसी सीजन में दिखाए दिये थे
01:45उन्होंने अपनी कॉमेडी से घरवालों को खुब एंडेटेंट भी किया था
01:48वहीं मिर्दुल तिवारी के नेट वर्ट की बात करें तो
01:50रिपोर्ट्स के मताबिक दमिर्दुल की नेट वर्ट लगबग 5-10 करोड रुपे हैं
01:54हालनकि अभी तक मिर्दुल ने खुद कभी भी अपनी नेट वर्ट की जानकारी साजन नहीं किये
01:58पर रिपोर्ट्स और अनुमान के मताबिक उनकी नेट वर्ट लगबग 5-10 करोड रुपे के बीच है
02:02दमिर्दुल यूट्यूब इंकम की बात करें तो सिर्फ यूट्यूब से मिर्दुल हर महीने 5-10 लाक रुपे की कमाई कर लेते हैं
02:09इसके अलावा अगर दमरदुल के YouTube ब्रैंड्स की बात करें तो YouTube पर कोई एक ब्रैंड प्रमोशन का दमरदुल 8 से 10 लाक रुपे तक चार्ज करते हैं।
02:18उनके Instagram की बात करें तो Instagram पर एक ब्रैंड डील करने का दमरदुल 5 से 6 लाक रुपे चार्ज करते हैं।
02:23जिसकी मदद से हर महीन Instagram से इनकी कमाई 10 से 12 लाक रुपे हो जाती है।
02:27फिलाल ये सभी जानकारी ताजा टाइम.com के मताबिक दी गई है।
02:31एक्शुल कमाई में फर्क हो सकता है।
02:33म्रदुल 7 मार्च 2001 को जन्मे हैं, उनके उमर है 24 साल, वो इटावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
02:39म्रदुल के पिता का नाम है रागेबेंदर तिवारी और मा है शेशी तिवारी।
02:43म्रदुल की दो बहने हैं, छोटी बहन, प्रगिती तिवारी, खुद भी एक यूट्यूबर हैं और म्रदुल के साथ वीडियोज बनाती हैं।
02:50इसके लावा उनकी एक और बहन है, जिनकी शादी हो चुकी है, उनका नाम है मनीशा शर्मा।
02:54इसके लावा मरदुल के कार कलेक्शन की बात की जाए, तो उनके पास लेंबॉर्गनी, हरीकेन, टोयोटा अर्बन क्रूजर, स्कॉर्पियो, पॉर्च 718, बॉक्स्टर, थार, मिनी कूपर, ब्यम डबलू समित कई सारी लगजरी कारे हैं।
03:07फिलाल आप क्या कहेंगे, कॉमेंट सेक्शन में हमें लिक कर, जरूर बताएं वीडियो को लाइक करें, शर्ग करें और चैनल को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें।
Be the first to comment