Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
सिरोही: जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में आबादी के आसपास भालुओं का मूवमेंट जारी है. मंगलवार रात करीब तीन बजे ढुंढई रोड स्थित एक होटल के रिसेप्शन में भालू घुस गया. भालू वहां खाने-पीने का सामान तलाशता रहा और नहीं मिलने पर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए होटल से निकल जंगल में चला गया. भालू के होटल में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिख रहा है कि भालू होटल के रिसेप्शन के दरवाजे को धकेलकर अंदर घुसा. रिसेप्शन के सामान को सूंघा. सोफे पर चढ़कर पेट की क्षुधा को शांत करने के लिए सामान तलाशा, लेकिन वहां खाने को कुछ नहीं मिला. करीब साढ़े चार मिनट भालू रिसेप्शन रूम में घूमता रहा. इसके बाद उसी दरवाजे से बाहर चला गया. 

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for joining us.

Recommended