Meghalaya Murder Mystery: मौका ए वारदात (Crime Spot) पर क्या हुआ...कैसे हुआ...कब हुआ...जैसे कुछ सवाल हैं...जो किसी भी हिनियस क्राइम (Heinous Crime) के बारे में सवाल उठते हैं...और बात जब हत्या की हो...तब तो ये और सवाल ना केवल लोगों के मन में कुलाचें मारता है...बल्कि पुलिस भी क्राइम सीन पर घटी एक एक सेकेंड का हिसाब किताब लेना चाहती है...कानून में इसका एक हल है...वो है क्राइम सीन रीक्रिएशन (Crime Scence Recreation)...इसके जरिए पुलिस वारदात का एक एक सच जानने की कोशिश करती है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करती है....कई केसेज में क्राइम सीन रीक्रिएशन की बात आपने सुनी तो होगी...लेकिन इसको लेकर ये सवाल तो जरूर उठते होगे कि क्राइम सीन रीक्रिएशन क्या (What is Crime Scence Recreation) होता है और इसे अंजाम कैसे दिया जाता है