अरावली की सुरम्य पहाड़ियों के बीच अलवर शहर का प्राचीन करीब 30 फुट गहरा जलाशय कृष्ण कुंड का जीर्णोद्वार कार्य तेजी से चल रहा है। मानसून से पूर्व यह काम पूरा होने की संभावना है। गौरतलब है कि कृष्ण कुंड पर्यावरण समिति की ओर से कुंड को खाली करवाकर इसकी मरम्मत की जा रही हैं। मजदूरों ने यहां पानी की गहराई और यहां जमी काई को देखकर काम करने से मना कर दिया। ऐसे में इंजीनियर राजदीप शर्मा ने मोर्चा संभाल और समिति के सदस्यों के साथ मिलकर श्रमदान शुरू किया।
Be the first to comment