गुजरात के द्वारका के बर्दा सफारी में एक अमेरिकी परिवार को कभी न भुलाने वाला अनुभव हुआ. इस परिवार को 11 शेरों का दीदार हुआ. जिसने इनकी भारत यात्रा को यादगार बना दिया. इस तरह के नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. जब ये परिवार जंगल सफारी में घूम रहा था. तभी अचानक सड़क के किनारे घास के मैदान के पास एक नहीं बल्कि कई शेर साथ दिखाई दिए. शुरुआत में इन्हें चार या पांच शेर ही दिखे. लेकिन कुछ ही पल में पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया. ये नजारा देख कर परिवार रोमांचित हो गया. शेरों के इस ग्रुप में दो बड़े नर, चार शेरनियां और पांच शावक शामिल थे. अमेरिकन परिवार ने इन पलों को कैमरों में केद किया. इन्होंने इंडिया की वाइल्ड लाइफ की तारीफ की. अमेरिकी परिवार ने बर्दा सफारी में इंतजामों की तारीफ करते हुए कहा कि ये सफारी कुदरती विरासत की जीती जागती निशानी है. दुनिया भर के टूरिस्ट को यहां एक बार जरूर आना चाहिए.
00:00यह तस्वीरें गुजरात के द्वारका के बर्दा सफारी की हैं, जहां एक अमेर की परिवार को कभी न भूलने वाला अनुभव हुआ, इस परिवार को यहां 11 शेरों का दीदार हुआ, जिसने इनकी भारतियात्रा को यादगार बना दिया, इस तरह के नजारे कम ही देखने
00:30घास के मैदान के पास एक नहीं बलकि कई शेर दिखाई दिये, शुरुवात में तो इन्हें चार या पाँच शेर ही दिखे, लेकिन कुछ ही पल में शेरों का पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया, ये नजारा देखकर अमेरिकी परिवार रोमांचित हो उठा, शेरो
01:00और इंडिया के वाइल्ड लाइप की जम कर तारीफ की
01:23परिवार ने बर्दा सफारी में इंतजामों की तारीफ करते हुए कहा, ये सफारी कुदरत की विरासत की जीती-जागती निशानी है और दुनिया भर से टूरिस्टों को यहां एक बार जरूर आना चाहिए
01:37ETV भारत के लिए द्वारिकासे करन जोशी की रिपोर्ट
Be the first to comment