छतरपुर: ईशानगर की पावन भूमि पर स्थित अखिल ब्रह्मांड नायक, पृथ्वी सम्राट करधईया रामनाम धाम पर शुक्रवार से श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. कथा के शुभारंभ से पहले क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं, बालिकाओं और पुरुषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. यह आयोजन 14 जून तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से होगा. महामंडलेश्वर दीनबंधु दास मोनी महाराज के सान्निध्य में सुप्रसिद्ध कथावाचक कन्नौज पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज द्वारा शोभायात्रा की शुरुआत श्रीराजा सरकार मंदिर ईशानगर से हुई, जो पचेर रोड, बरिया चौकी, बोंडां, नन्नी बंधी, दोवनपुरवा होती हुई धाम पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के साथ घट स्थापित किया गया. कन्नौज पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज ने कहा, "यह मंदिर बहुत प्राचीन और सिद्ध है. यह ब्रह्मांड नायक, पृथ्वी सम्राट करधईया रामनाम धाम के नाम से मशहूर है. यहां पर भगवान की कथा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."