Skip to playerSkip to main content
  • 7 months ago


भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को एक औद्योगिक इकाई में और शनिवार दोपहर को रामपुर मुंडाना स्थित रीको के डंङ्क्षपग यार्ड में आग लग गई। दोनों जगह आग को बुझाने में रीको के दमकल वाहन को दर्जनों फेरे लगाकर पानी का छिड़$काव करना पड़ा। फैक्ट्री में आग से ज्यादा नुकसान हो गया। फैक्ट्री में एलईडी को निर्माण होता है।
इधर काली खोली बाबा मोहनराम मेला क्षेत्र में सोमवार दोपहर को खिलौने और श्रृंगार की अस्थायी दुकानों में आग लग गई। लकड़ी, बांस, तिरपाल एवं प्लास्टिक सामग्री होने से थोड़ी ही देर में आग भडक़ गई और आग की लपटें ऊंचाई तक दिखाई देने लगी। आसपास के दुकानदारों ने आग पर बाल्टी से पानी छिड$ककर बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर रीको और नगर परिषद के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
आग पर पांच दमकल वाहनों का पानी छिडक़ा गया, तब जाकर करीब ढाई घंटे में काबू पाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि बुझने से पहले करीब आठ अस्थायी दुकानों में रखा लाखों रुपए के खिलौने और श्रृंगार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक दुकान के अंदर दो-तीन लाख रुपए की नकदी भी जलने की बात सामने आ रही है। वहीं अन्य दुकानों में भी दिन प्रतिदिन की बिक्री की नकदी जल गई।
आग किस कारण से लगी यह स्पष्ट नहीं है।
आग बुझने पर दुकानों के अंदर से कुछ छोटे सिलेंडर भी निकले, जो कि अस्थायी दुकानदारों की ओर से खाना बनाने में उपयोग होते हैं लेकिन गनीमत रही कि आग से सिलेंडर फटे नहीं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I

Recommended