इंदौर: एबी रोड स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स के पीछे खाली पड़े मैदान में पीओपी के वेस्ट मटेरियल में अचानक से आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. वहीं धुएं का गुब्बार देख लोगों में हड़कंप मच गया. आग से उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं आग की खबर लगते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम की मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग ने तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया. जिस जगह पर आग लगी थी. वहीं पास में श्वान के कुछ बच्चे भी बैठे थे, जिन्हें लोगों ने समय रहते बचा लिया.
Be the first to comment