Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
नीमराणा ञ्च पत्रिका. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं हरियाण प्रभारी सतीश पुनिया ने शनिवार दोपहर माजरा काठ गांव पहुंचकर सीएम काफिले में हुए हादसे में एएसआई सुरेंद्र ङ्क्षसह मौत पर दु:ख जताते हुए पुष्प अर्पिर कर श्रद्धांजलि दी। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इस मौके पर एएसआई की पत्नी ने उनके सामने दु:खद घटना के बाद सीएम के नही आने का दु:ख जाहिर किया और उनकी मांगों पर भी अभी तक कोई घोषणा नही होने पर भी अपनी पीड़ा बयां की। पूनिया ने उन्हें आश्वश्त किया कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे ओर मांगे पूरी करवाने के प्रयास करेंगे। इस मौके पर परिजनों ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी दिया। जिसमें दिवंगत एएसआई सुरेन्द्र कुमार को शहीद का दर्ज देने, एएसआई के बीएससी एमबीबीएस पुत्र आकाश को नायब तहसीलदार की नौकरी दी जाने, बीएससी, एमएससी बेटी कोमल को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी व पत्नी सविता कुमारी को एसएआई सुरेंद्र ङ्क्षसह की सेवानिवृति तक पूर्ण तनख्वाह दिए जाने व बाद में नियमानुसार पेंशन देने की मांग का पत्र भी दिया।इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ. नीलम यादव, भाजपा नेता इंदर यादव, पूर्व प्रधान रोहिताश यादव, कपिल वैद्य, शम्मी चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00So, something, so something, something.
00:24So, something, something, something.

Recommended