गर्मी से आहत वन्यजीव, टांके बने सहारे

  • 11 days ago
भीलवाड़ा. भीषण गर्मी के बीच हमीरगढ़ इको पार्क में सूर्य में पहाड़ियों की तलहटी के बीच स्थित सूखे टांके अब पानी से लबालब है। टांकों को लबालब रखने के लिए संगठन भी मदद कर रहे हैं। जिले में भीषण गर्मी का दौर होने से वन क्षेत्र के वन्यजीव आहत है। वन विभाग इको पार्क में वन्यजीवों की गर्मी से सुरक्षा एवं प्यास बुझाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है। विभिन्न संगठन एवं वन्य जीव प्रेमी भी मदद के लिए हाथ बढ़ाने लगे हैं।

उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि इको पार्क में चिंकारा, मोर, खरगोश, सियार, लोमड़ी, नीलगाय व जरख समेत अन्य जीव है। वन क्षेत्र में परंपरागत जलस्रोत सूखने से एक दर्जन कृत्रिम जलस्रोत्रों यानी टांकों की मदद ली जा रही है। भीषण गर्मी होने से टांके जल्द सूख रहे है। विभागीय स्तर पर नलकूपों की मदद से इन्हें भरा जा रहा है। विश्वास फाउंडेशन भीलवाड़ा व वन्य जीव प्रेमी भी मदद को आगे आए है।
इको पार्क में नियमित पानी के टैंकर से जलापूर्ति शुरू की दी गई है। वन्य जीव प्रेमी आशा रामावत, हंसा समदानी एवं निर्मला बरकटिया आदि भी जल व्यवस्था में जुटे है।

Recommended