जैसलमेर जिले के देवा गांव के समीप एक नलकूप पर तीन दिन पहले काश्त का कार्य करने आए एक युवक ने गुरुवार रात्रि फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नलकूप पर बने कमरे में उसने पंखे पर फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त की। सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पंखे लटक रहे युवक का शव उतार कर मोहनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान थानाधिकारी प्रेम प्रकाश मय जाब्ता जाब्ना मौजूद था। जानकारी के अनुसार गणपतराम ( 22) पुत्र भोमाराम जाट ग्राम डिंडावा, बाखासर, जिला बाड़मेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Be the first to comment