सरहदी जिले की स्वर्णिम धरती पर जब भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने अपने जांबाज विमानों के साथ आकाश में कलाबाजियां दिखाईं, तो मानो पूरा आसमान तिरंगे के रंगों से नहा गया। जैसलमेर का आकाश सोमवार शाम गौरवमयी करतबों का साक्षी बना, जहां सूर्यकिरण टीम ने अपने साहस, निपुणता और परिश्रम से देशभक्ति का अलौकिक चित्र उकेरे।टीम के विमानों की गगनचुंबी उड़ानें और तिरंगे रंगों की धारा ने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया। हर फॉर्मेशन में टीम के विमानों का अद्वितीय सामंजस्य और कला ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम की ओर से साहसिक प्रदर्शन कार्यक्रम एरोबेटिक शो का सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर डेडानसर मैदान में आयोजन किया गया।
Be the first to comment