Skip to playerSkip to main content
  • 8 months ago
राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान से प्रेरणा लेते हुए नाचना कस्बे में जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर रविवार को एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। ग्राम के मनसा देवी मंदिर के पास स्थित रावली नाड़ी में पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने मिलकर श्रमदान किया और जलाशय की सफाई कर उसे फिर से संवारने का कार्य किया।सवेरे से ही गांव के नागरिक रावली नाड़ी पर जुटने लगे। कोई झाड़ू लेकर आया, कोई कुदाल तो कोई कंटीली झाड़ियों को काटने के औज़ार। खास बात यह रही कि श्रमदान में युवाओं की भी भागीदारी दिखाई दी। ग्राम पंचायत नाचना के सरपंच तेजल सोनी ने अभियान को सहयोग प्रदान करते हुए दो ट्रैक्टर मौके पर भिजवाए, जिनमें झाड़ियों और कूड़े-कचरे को भरकर गांव से बाहर निस्तारित किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00oh
00:04oh
00:10oh
Be the first to comment
Add your comment

Recommended