Skip to playerSkip to main content
  • 7 months ago
जैसलमेर के अमरसागर प्रोल के बाहर स्थित महाराणा प्रताप मैदान में चल रहे पार्किंग कार्य के दौरान पुराने ग्रामीण बस स्टेंड की तरफ बने हुए एक दर्जन से अधिक कियोस्क ढह गए। इससे वहां पर विगत करीब दो दशक से व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ये कियोस्क शुक्र और शनिवार की मध्यरात्रि में मैदान में चल रहे खुदाई कार्य के लिए हिटाची मशीन चलाए जाने के कारण धराशायी हो गए। इससे पहले भी पार्किंग कार्य के चलते दूसरी तरफ बने 5-7 कियोस्क धराशायी हुए थे। बताया जाता है कि नगरपरिषद प्रशासन की तरफ से कियोस्कधारकों को करीब दो माह पहले अपना सामान बाहर निकाल लेने और व्यवसाय बंद करने के लिए कहा गया था। शनिवार दिन में कियोस्कधारी व दुकानदार मौके पर पहुंचे। उनमें से कुछ रूआंसे नजर आए। उन्होंने कहा कि उनका रोजगार छिन गया है। जिस तरह से शहर में अन्य जगहों पर कियोस्कों में व्यापार चल रहा है, वैसे ही उन्हें भी पुन: यहीं पर कियोस्क बना कर दिए जाएं। उन्होंने नगरपरिषद प्रशासन पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I
Be the first to comment
Add your comment

Recommended