गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब प्रहार हो रहे हैं, कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है। कोई अव्यवस्था पैदा कर रहा है। इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही डीएनए काम कर रहा है। ये वही काम कर रहे हैं जो त्रेतायुग में रावण ने किया था और याद करना जब भी आप इन लोगों को बांटने वाले तत्वों को धोखे से अगर मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे गुंडागर्दी का, अराजकता का दंगा कराने का, कही ताड़का को भेजेंगे, खर दूषण को भेजेंगे, कहीं चंड-मुंड इनके जाएंगे अव्यवस्था पैदा करेंगे। किसी बहन-बेटी की सुरक्षा के लिए ये लोग खतरा पैदा करेंगे। कहीं पर गरीबों की जमीनों पर कब्जा करेंगे। कहीं दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे। यही तो ये लोग करते थे 2017 से पहले।
Be the first to comment