डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी हैं। इसी के तहत गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल जिले के दौरे पर रहे। यहां पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा हो चुकी हैं। चुनाव की तैयारियों को संगठनात्मक रूप से अंतिम रूप देने के लिए जिले के दौरे पर आया हुआ हूं। अग्रवाल ने कहा कि परििस्थतियां बदल चुकी है। यहां के मतदाता, कार्यकर्ता बदल चुके हैं, उनका उत्साह बढ़ गया हैं। ऐसे में उपचुनाव को लेकर हम जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेेंगे। जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट देंगे।
Be the first to comment