एयर इंडिया के लिए फाइनेंशियल बोली को मंजूरी मिलने की खबर गलत है.. ये हमने नहीं बल्कि भारत सरकार के लिए विनिवेश का कामकाज देखने वाले विभाग दीपम के सचिव ने ट्वीट कर कहा है। दीपम ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया के लिए फाइनेंशियल बोली को मंजूरी मिल गई है। यह गलत रिपोर्ट है। सरकार इस संबंध में जब फैसला लेगी, मीडिया को सही जानकारी शेयर की जाएगी। अभी तक इस संबंध में फैसला नहीं लिया गया है। #Air_India #Tata_Sons #Ratan_Tata
Be the first to comment