Mamata Banerjee Attack: देखिए क्या बोले घटनास्थल पर मौजूद लोग ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee was injured during the election campaign in Nandigram. Mamta Banerjee has suffered an injury to her left leg and has been admitted to the SSKM Hospital in Kolkata. Mamta Banerjee has described it as an attack and alleged that she was hurt under the conspiracy. The investigation into the attack on Chief Minister Mamata Banerjee has started. Nandigram Purba DM Vibhu Goel and SP have started questioning. At the same time, people have put different things in front of the media about Mamata Banerjee's injury due to the incident.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. ममता बनर्जी के बाएं पैर में चोट लगी है और उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ममता बनर्जी ने इसे हमला बताया है और आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच शुरू हो गई है. नंदीग्राम पूर्ब के डीएम विभू गोयल और एसपी ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, घटना को लेकर ममता बनर्जी को चोट लगने को लेकर लोगों ने अलग-अलग बातें मीडिया के सामने रखी हैं

#MamataBanarjeeAttack #MamataBanarjee #WestBengalElection2021

Recommended