Tejashwi Yadav Birthday: Bihar के पूर्व डिप्टी सीएम और महागठबंधन के सीएम फेस Tejashwi Yadav आज 36 साल के हो गए। रात 12 बजे परिवार संग उन्होंने जन्मदिन मनाया। पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती और बच्चे भी सेलिब्रेशन में शामिल रहे। इस बीच बड़े भाई Tej Pratap Yadav ने उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी और कहा.... मेरा आशीर्वाद है वो आगे बढ़े। जानिए Tejashwi के बचपन से लेकर राजनीति तक की पूरी कहानी, IPL क्रिकेटर से बिहार की राजनीति के स्टार बनने तक का सफर। देखें पूरा वीडियो और जानें बिहार के इस युवा नेता की यात्रा।
Be the first to comment