Rahul Gandhi on BJP : वोट चोरी पर राहुल गांधी ने NDA को घेरा, मीडिया पर भी उठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा की .. मैं हार नहीं मान रहा हूं। मैं साफ तौर पर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चुरा रहे हैं। उनकी पूरी कोशिश जारी है... मैं बिहार के युवाओं से कह रहा हूं, मैं बिहार की जेनरेशन जेड से कह रहा हूं कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि मतदान केंद्र पर सतर्क रहें और ऐसा न होने दें।
Rahul Gandhi, the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, once again raised the issue of vote theft, saying, "I am not giving up. I am clearly stating that Narendra Modi, Amit Shah, and Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar are stealing votes. Their efforts are continuing... I am telling the youth of Bihar, I am telling Bihar's Generation Z, that it is your responsibility to be vigilant at the polling booth and not let this happen."
Be the first to comment