ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सरकारी कार्यालय के गंदे टॉयलेट की सफाई करते नजर आए। वे मोतीमहल स्थित सरकारी दफ्तर में संभागायुक्त से मीटिंग करने गए थे। वहां से निकलते ही दफ्तर के कर्मचारियों ने टॉयलेट की सफाई न होने की शिकायत की। इसके बाद मंत्री ने निगम कमिश्नर समेत सफाई कर्मचारी तक को फोन लगाया। मौके पर किसी के नहीं पहुंचने पर मंत्री खुद ही गंदे टॉयलेट की सफाई करने लगे। इसके बाद उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से टॉयलेट की साफ-सफाई बनाए रखने और अधिकारियों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए।
Be the first to comment