मथुरा। चप्पल कांड में फरार चल रहीं बीजेपी की पार्षद दीपिका रानी और उनके पति पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पिछले दिनों मथुरा नगर निगम की बैठक में किसी बात से खफा होकर भाजपा पार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मारी। हालांकि चपप्ल नगर आयुक्त को ना लगकर उनके पीए को जाकर लगी। बैठक में मौजूद दूसरे नेताओं और कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। जिसके बाद थाना कोतवाली में पार्षद और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
Be the first to comment