भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव कई दिनों से अपने बिहार स्तिथ घर पर थे,जहा उनसे मिलने काफी दूर से उनके फैंस आया करते थे,लेकिन खेसारी अब मुंबई लौट आये है.ऐसे में उनके कई फैंस इस बात से अनजान है और वे बिहार में उनके घर उनसे मिलने पहुंच रहे है.इसी बात को लेकर खेसारी लाल ने लाइव आकर इस बात के जानकारी दी की वे अब मुंबई में है और कोई भी उनसे मिलने बिहार वाले घर न जाये.
Be the first to comment