Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
आजमगढ़. सगड़ी क्षेत्र के दियारा में बहने वाली घाघरा नदी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। धीरे-धीरे पानी रिहायसी इलाकों तरफ बढ़ रहा है। इससे लोग सहमें हुए है। कुछ स्थानों पर पलायन भी शुरू हो गया है। सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ में जलमग्न हो गई हैं। रहा सवाल प्रशासन का तो बाढ़ राहत के नाम पर औपचारिकता पूरी कर रहा है।

नदी के जल स्तर में वृद्धि का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि रविवार पांच जुलाई को बदरहुवा नाले पर 70.65 मीटर पर था जो सोमवार को तीन सेंटीमीटर बढ़कर 70.68 मीटर हो गया। वहीं डिघिया नाले पर पांच जुलाई को नदी का जलस्तर 69.64 मीटर पर था जो सोमवार को सात सेंटीमीटर बढ़कर 69.71 मीटर पहुंच गया। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। नदी का जल स्तर बढ़ने से कटान में थोड़ी कमी आई है। त्रिलोकी के पुरवा में कई मकान खतरे में अगर कटान तेज हुई तो इनका नदी के धारा में विलीन होना तय है।

हरैया विकासखंड के घाघरा नदी के किनारे अचल नगर गांव में राजस्व गांव करता राम दूबे, रामशरण दुबे, अचल सिंह, गोपाल दूबे, गरीब दूबे, और नान चिरागी गांव जय गोपाल नायक, देवारा भिक्षुक दास में फसल डूब गयी है। वहीं कृषि योग्य भूमि नदी में बिलीन हो रही है। घाघरा का जल स्तर बढ़ने से हरैया और महराजगंज ब्लॉक के चार दर्जन गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए है। हरैया ब्लाक के हाजीपुर, देवारा खास राजा, अराजी अजगरा मगरबी, साधू सोनौरा, शाहडीह, अभन पट्टी, बांका, बुढ़न पट्टी आदि गांव के संपर्क मार्ग पानी में डूबने लगे हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended