हिमालचल प्रदेश के कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा में बर्फबारी से पूरे इलाके में ठंडक बढ़ गई है और सुबह और शाम के समय ऊंचाई वाले इलाकों में पारा भी माइनस में पहुंच रहा है. रोहतांग दर्रा में अभी भी बर्फ है. मनाली से सैलानी रोहतांग दर्रा में बर्फ के बीच मस्ती करने के लिए भी पहुंच रहे हैं. लेकिन माइनस तापमान के बीच भी सैलानियों का जोश कम होता नजर नहीं आ रहा है. सैलानी यहां पर बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं और इन यादगार पलों को अपने केमरे में भी कैद कर रहे हैं इसके अलावा अटल टनल से कोकसर होते हुए भी सैलानी लाहौल घाटी में बर्फ का मजा ले रहे हैं. इस बार पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है. ऐसे में बर्फ के चलते मनाली में भी सैलानियों की संख्या बढ़ रही है और यहां के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आ रही है। पर्यटन कारोबारी का मानना है कि अगर नवंबर माह में भी पहाड़ों पर बर्फबारी होती है। तो इससे दिसंबर माह में मनाली और लाहौल में सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और विंटर सीजन भी इस साल अच्छा रहेगा.
Be the first to comment