सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद परिसर जब्त सामानों की नीलामी नहीं होने से कबाडख़ाना बना हैं। विभिन्न जब्त सामानों की नीलामी नहीं हो पा रही है। इसमें कबाड़ हो चुकी लोहे की चादर,टायर, हाथ ठेला गाड़ी,बड़ी-बड़ी डस्टबीन समेत अन्य सामान धूल फांक रहे है और जंग खा रहे है। इनकी नीलामी नहीं होने से नगरपरिषद को भी राजस्व आय नहीं मिल पा रही है। ऐसे में परिषद में लंबे समय से जब्त सामान कबाड़ हो रहा है।
नगरपरिषद का सभागार जर्जर, बोर्ड बैठक होगी बाहर
नगरपरिषद का सभागार इन दिनों बदहाली और कबाड़ का अड्डा बन चुका है। टूटी कुर्सियां, बिखरे सामान और जर्जर हालात के कारण यहां साधारण सभा की बैठक करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सभागार के ताला लटका है। हालात इतने बिगड़े कि परिषद को इस बार मजबूरी में पुरानी बिल्डिंग पार्क में बाहर बोर्ड की बैठक आयोजित करने का निर्णय लेना पड़ा, जबकि पूर्व में बैठकें भी जिला परिषद का सभागार में हो रही थी। ऐसे में इस बार नगरपरिषद की कार्यप्रणाली और शहर के विकास से जुड़ी अहम चर्चाएं अब खुले मैदान में होंगी, जिससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। .............
राजस्व संग्रहण पर ध्यान नहीं नगरपरिषद का इन दिनों राजस्व संग्रहण पर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में शहर में सौन्दर्यकरणए सडक़ निर्माण आदि के विकास कार्यों नहीं हो पा रहे है। यदि तरीके से कबाड़ सामान का निस्तारण किया जाता है तो परिषद के राजस्व में इजाफा हो सकता है। परिषद में इनका सही से रखरखाव भी नहीं होता है। पूर्व में कई बार अधिकारियों की ओर से प्रयास भी किए लेकिन उनका तबादला होते ही मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। इस तरह होता निस्तारण नगरपरिषद में लंबे समय से जब्त सामान का कबाड़ धूल खा रहा था। पहले खुली नीलामी के लिए शहर में ऑटों से पूरे शहर में इसकी घोषणा की जाती। इसके बाद एक दिन तय कर खुली नीलामी की जाती है। वहीं यह बोली उसकी न्यूनतम दर पहले निश्चित कर शुरू होती है। बाजार भाव तय होता है। लेकिन इस तरह का कुछ भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में नगरपरिषद को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इनका कहना है... नगरपरिषद में लंबे समय से जब्त सामान का ढेर लगा है। जब्त सामान की जल्द ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोर्ड की बैठक इस बार परिषद के पार्क में कराई जाएगी। सुनील तिलकर, सभापति, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
Be the first to comment