video_2020-04-13_13-27-09

  • 4 years ago
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को चल रहे लॉकडाउन के दौरान आम जनता को कई दिक्कतें सामने आ रही है। खासतौर से रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री मंगाना टेढ़ी खीर है। ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लोगों को घर-घर उनके जरूरत की सामग्री पहुंचा रहे हैं। कुछ के पूरे परिवार ही उसमें जुटे हुए हैं तो कुछ के परिवार घर काम में व्यस्त हैं और वो पूरे-पूरे दिन अपने काम में जुटे रहते हैं। कुछ के तो सप्लाई वाले वाहनों से माल उतारने से लेकर पैकिंग में पूरा परिवार साथ दे रहा है। लोगों की सूची के अनुसार रात को सामान की पैकिंग और सुबह उसे संबंधित के घर तक पहुंचा रहे हैं। ऑनलाइन पैमेंट मिला तो ठीक, नहीं तो उधारी में ही होम डिलेवरी कर रहे हैं।