video_2020-04-16_19-06-06

  • 4 years ago
कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी को खत्म करने एक दिन का जनता कफ्र्यू, 21 दिन लॉकडाउन का पहला सत्र और अब 3 मई तक फिर लॉकडाउन...। इससे हर आम और खास चाहर दीवारी में कैद जैसा होने से बेचैन है। घरों में रहकर परेशान हो गया है, लेकिन बड़वारा तहसील क्षेत्र का गांव भदौरा नं. 2 ऐसा भी है जो सदियों से सालभर में लगभग सात माह कैद (लॉकडाउन) रहता है। बहुत आवश्यक होने पर ही गांव के लोग जान को जोखिम में डालकर टूटी-फूटी नाव के सहारे महानदी को पार करके बसाड़ी होते हुए बाहर जाते हैं और अपना गुजर-बसर करते हैं।

Recommended