शहर से चंद किलोमीटर दूर बरही रोड मझगवां मोहन वेयर हाउस में समर्थन मूल्य पर बसाड़ी खरीदी केंद्र में प्रभारी सुशील गुप्ता किसानों से खुलेआम लूट कर रहा है। यहां पर किसानों से प्रत्येक तौल में 600 ग्राम अधिक गेहूं तौला जा रहा है। जिला मुख्यालय के अधिकारी भी निरीक्षण की सिर्फ औपचारिकता कर रहे हैं और अन्नदाता लुट रहा है।
Be the first to comment