video_2020-06-10_19-23-26

  • 4 years ago
राजसमंद. आषाढ़ की गर्मी में मौसम अपने अलग रूप में पेश आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से भरी दोपहर में ऐसे लग ही नहीं रहा कि ये जून का महिना चल रहा है। ठंडी हवाओं के साथ हो रही तेज बारिश ने आषाढ़ माह में सावन का अहसास कराया है। जिला मुख्यालय के साथ ही कुंभलगढ़ व अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले हैं।