शामली: थाने पर युवक को जड़ा थप्पड़, एसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर

  • 4 years ago
शामली में कानून के रखवालों के सामने ही कानून की धज्जियां उड़ती नजर आई। यहां दारोगा के सामने ही कुर्सी पर बैठे एक शख्श ने कोतवाली लाए गए युवक को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी सख्त हो गए। एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए थप्पड़ मारने के आरोपी शख्श के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। जिले की सदर कोतवाली में पुलिस के सामने ही कानून को हाथ में लेने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पर दारोगा के सामने कुर्सी पर बैठा एक शख्श शहर कोतवाली में पकड़कर लाए गए युवक को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए थप्पड़ मारने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।