कानपुर- चौबेपुर हत्याकांड में अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही एसएसपी ने की, सभी दरोगा और सिपाहियों यमेत पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर किया। आईजी मोहित अग्रवाल ने पूरे थाने के स्टाफ की जांच के आदेश दिये थे। घटना में कुछ सिपाहियों की सन्दिग्ध भूमिका बताई थी। एसएसपी ने 68 पुलिसकमियों को लाइन हाजिर किया। अब नये दरोगा और सिपाहियो की तैनाती होगी।
Be the first to comment