Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
शामली। दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर पैसेंजर ट्रेन की बोगी में यात्रियों से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी, हथियारों और यात्रियों का कुछ सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों का एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर 24-25 जनवरी की रात ट्रेन लूट की वारदात हुई थी। असारा रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में चढ़े चार हथियार बंद बदमाशों ने ट्रेन की एक बोगी को लूट लिया था। बोगी में सवार रेलयात्रियों से तमंचों की नोंक पर जमकर लूटपाट और मारपीट भी की गई थी। लूटपाट की वारदात के बाद बदमाश एलम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए थे। वारदात के संबंध में रईस अहमद और मेहरबान नाम के दो यात्रियों ने जीआरपी शामली पर लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस वारदात में असारा बागपत निवासी राहुल उर्फ शाका समेत उसके दो साथियों आशू कसेरवा शाहपुर और शोएब हिसावदा बागपत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरफ्तार लुटेरों के गिरोह का एक बदमाश रिजवान अभी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी जीआरपी शामली राजेश सिंह ने बताया कि लुटेरों के कब्जे से चार हजार की नकदी, एक यात्री का आधार कार्ड, दो देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त आशु पर छह, शोएब पर 11 और राहुल उर्फ शाका पर छह आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended