शामली: शराब तस्करों का तांडव, दारोगा पर हमला, फाड़ी वर्दी

  • 4 years ago
शामली- देशभर में लाॅकडाउन के बीच शराब का कारोबार चरम पर है। जमकर अवैध शराब बनाई जा रही है और बेची जा रही है। बेखौफ शराब माफिया शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। मामला जनपद शामली का है, जहां पर अवैध शराब की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं शराब माफियाओं ने दारोगा की वर्दी भी फाड़ डाली और मौके से फरार हो गए। पूरे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव डेरा संगतपुर में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली कि वहां पर कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं। जिसके बाद एसआई राजकुमार तथा हलका इंचार्ज एसआई उपेंद्र सिंह गांव में पहुंचे उन्होंने बाइक पर सवार दो लड़कों को रोक लिया जिनके पास से शराब के पाउच मिले। पूछताछ के लिए दोनों को थाने ले जाया जाने लगे तो करीब एक दर्जन लोग वहां पर आ गए और एसआई राजकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दारोगा की वर्दी भी फाड़ दी और दोनों युवकों को पुलिस से छुड़ा कर फरार हो गए। दरोगा को पीटने की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है।  

Recommended