संभल: कोतवाली में घुसी भैंस, दारोग़ा को उठाकर पटका

  • 4 years ago
संभल-कोतवाली में घुस गई भैंस, दारोग़ा को उठाकर पटका, जमकर मचाया उत्पात, अपराधियों को सबक सिखाने वाली पुलिस पर भारी पड़ी भैंस, कोतवाली में जमकर मचाया उत्पात। बौखलाई भैंस ने पास में आये दारोग़ा को सींगों से उठा उठाकर पटका, दारोग़ा हुआ घायल। कोतवाली परिसर में दर्जनों वाहनों को भैंस ने तोड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने मिलकर भैंस को खदेड़ा, संभल सदर कोतवाली का मामला।