Welcome 2020: नए साल पर Leaders को जनता की ये सलाह ज़रूर सुननी चाहिए|Flashback 2019 | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
If you are living in a democracy, then you should have active participation in it. As an audience, you sat silently and when someone did something wrong, they started screaming, it will not work. If you do not pay full attention, then your house is also not going to run properly. So when it is about the whole country, there are so many people, then if every person does not pay attention to what is necessary to be done, then there will be disturbances.

2019 को अलविदा कहने और 2020 के स्वागत के बीच देश की जनता को नेताओं से नए साल में कई उम्मीदें हैं। लोगों का कहना है कि अगर आप लोकतंत्र में रह रहे हैं, तो आपकी इसमें सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। दर्शक बनकर आप चुपचाप बैठ गए और जब किसी ने कुछ गलत किया तो चीखने-चिल्लाने लगे, इससे काम नहीं होगा। अगर एक काबिल नेता शिखर तक पहुंचता है, तो उसे पूजा की जरूरत नहीं है, उसे अपने नीचे कई स्तरों पर लीडरशिप की जरूरत है, जिससे उसे उन कामों को पूरा करने के लिए सहयोग मिलता रहे, जो वो करना चाहता है।

#Welcome2020 #Publicopinion #Flashback2019
Recommended