रायपुर. छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति का प्रचार प्रसार सात समुंदर पार भी किया जा रहा है। मूलत: छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले, वर्तमान में अमेरिका में रहने वाले लोगों ने वहां भी राज्योत्सव मनाया। इसका आयोजन नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने किया। नाचा की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक यह राज्योत्सव के साथ वहां दिवाली मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर डांस की परफॉर्मेंस भी दी गई। हमर पारा तुहंर पारा...,ये पान वाला बाबू जैसे सॉन्ग्स पर डांस अमेरिका में खूब एंजॉय किए गए।
Be the first to comment