पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोरनी हिल्स में आज बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया. इसके चलते सड़कों पर मलबा और कई पेड़ गिर गए जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. अचानक हुए इस लैंडस्लाइड के चलते निमवाला रोड पर यात्रियों से भरी बस मौके पर ही फंस गई. हरियाणा रोडवेज की बस यात्रियों से भरी हुई थी. ये तो गनीमत समझिए कि लैंडस्लाइड के दौरान मलबा या पेड़ यात्री बस पर नहीं गिरा वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क पर मलबे और पेड़ों के आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने फौरन राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया. आपको बता दें कि पंचकूला का मोरनी हिल्स एक संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्र है और बारिश के दिनों में यहां लैंडस्लाइड का ख़तरा बना रहता है. हादसे को देखते हुए फिलहाल मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही को रोका गया है.
Be the first to comment